Story Details

दहेज़ रहित विवाह_1

अरविंद सिंह पुत्र श्री सूर्यभान सिंह ग्राम व पोस्ट-मथुरा छापर जिला-देवरिया दीपिका सिंह की शिक्षा Bsc हैं।श्री अरविंद जी डिप्टी मैनेजर महिंद्रा होम फाइनेंस लखनऊ में कार्यरत हैं। अरविंद जी के भाई श्री अखिलेश सिंह जी IPS है। आप CBI दिल्ली में है। राष्ट्रीय सैथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा परिवार ऐसे दहेजरहित शादी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां देता है।ईश्वर से मंगल कामना करता है ऐसे ही अपने समाज मे दहेजरहित शादियो की संख्या बढ़ती रहे।